जिलाधिकारी ने खाद्यान्न के सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का किया शुभारम्भ

107

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने खाद्यान्न के सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का शुभारम्भ महुली एफसीआई डिपो से किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड आसपुर देवसरा, मंगरौरा के 8 कोटेदारों को खाद्यान्न चावल की गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में सीधे उचित दर विक्रेताओं के डोर पर डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इससे खाद्यान्न परिवहन के व्यय की बचत के साथ-साथ पात्र परिवारों को खाद्यान्न का समयबद्ध व पारदर्शी व्यवस्था संचालन हो सकेगा।

खाद्यान्न उठाने के लिये ब्लाक स्तर पर स्थापित गोदाम की आवश्यकता समाप्त हो जायेगी। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि एनएफएसए माह जुलाई का खाद्यान्न सिंगल स्टेज व्यवस्था अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं को पहुॅचाने का कार्य अभी शुरू किया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त विपणन निरीक्षक, आपूर्ति निरीक्षक, एआरओ/एएमओ तथा भारतीय खाद्य निगम के प्रबन्धक, राज्य भण्डार निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।