जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा

101

अयोध्या। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर तथा जिला चिकित्सालय (पुरुष) में ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापना/संचालन संबंधी कार्यों के स्थिति का जायजा लिया, बाकी बचे कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने तथा ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करते हुए शैय्याओं तक ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


      निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी सभी वार्डों का भ्रमण कर शैय्याओं तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु गैस पाइप लाइन व अन्य कार्यों के प्रगति की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में विद्युत लोड बढ़ाने संबधित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा व बीकापुर में ऑक्सीजन पाईप लाइन की कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय राजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 सक्सेना सहित संबंधित चिकित्सालयों के अधीक्षक व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज सुबह अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा रवाना किये गये ब्लू प्लेनेट और फिक्की की तरफ से डोनेटेड 30 आक्सीजन कंसंट्रेटर्स को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रिसीब किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इन कन्सन्ट्रेटरों का उपयोग भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर जिन चिकित्सालयों में आक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से शैय्याओं तक आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था नही पो पायी हो, में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है जनपद के प्रत्येक सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट अथवा कंसंट्रेटर्स के माध्यम से भविष्य में आने वाले कोविड की तीसरी वेब की संभावनाओं के दृष्टिगत पूरी तैयारी रखी जाये। जिलाधिकारी ने उक्त सहयोग के लिए ब्लू प्लेनेट और फिक्की को धन्यवाद दिया तथा जनपद में बेहतर चिकित्सीय सुविधायें सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त किया।इस अवसर पर एडीएम सिटी, ब्लू प्लेनेट की तरफ से प्रशान्त सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर, हर्ष मेहरोत्रा सीईओ तथा मनीष प्रताप सिंह स्टेट हेड एवं फिक्की की तरफ से नवजोत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।