जिलाधिकारी ने कोर्ट में चल रहे मरम्मत कार्य का लिया जायजा

102

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न भवनों के साथ-साथ परिसर में चल रही मरम्मत रंगाई पुताई व साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन, चकबंदी अभिलेखागार भवन, गार्डरूम, नजूल ऑफिस/कोर्ट में चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया और नायब नाजिर को निर्देश दिए कि परिसर के समस्त भवनों को नियमित साफ सुथरा रखने हेतु समय-समय पर छतों की सफाई कराये जिससे कमरों में सीलन न आने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मरम्मत कार्य व भवनों की रंगाई में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने चकबंदी अभिलेखागार में रखे गए अभिलेखों को रंगाई पुताई कार्य पूर्ण होने के उपरांत व्यवस्थित ढंग से रखने तथा अभिलेखागार के पीछे खाली स्थान की साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सीलिंग ऑफिस, वेयरहाउस, ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस, स्टोर रूम आदि का भी भ्रमण कर भवनों व उसके आसपास सफाई की स्थिति का जायजा लिया तथा भवनों की अपेक्षित मरम्मत व रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गार्डरूम व नजूल ऑफिस के बगल स्थित शौचालयों का मरम्मत कराकर संचालित करने व नियमित साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। गार्ड रूम के पीछे के बरामदे की भी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनरेटर रूम व उसके आसपास स्थित दुकानों को (दुकानदार द्वारा) ठीक कराने व जनरेटर रूम की भी रंगाई पुताई कराने के निर्देश नाजिर को दिए। उन्होंने अंबेडकर पार्क के पीछे लगे वाटर एटीएम को शीघ्र ही क्रियाशील कराने व आसपास सफाई कराने के लिए कहा। वाहन चालक संघ कक्ष की भी मरम्मत/साफ-सफाई व रंगाई पुताई कराने के निर्देश नाजिर को दिए। उन्होंने नाजिर को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि परिसर की समस्त भवनों के छतो की नियमित साफ-सफाई की जाए। संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर व उसमें स्थित भवनोें को साफ सुथरा रखा जाए।