जिलाधिकारी ने संचालित वैक्सीनेशन कार्यों का लिया जायजा

80

अयोध्या । जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत गंगौली के प्राथमिक विद्यालय गंगोली, तथा ग्राम पंचायत खुशहालगंज पूरा बाजार मेें संचालित वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को आगामी दिनो में ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले टीकाकरण सत्रो से संबंधित ग्र्रामो में 100-100 लोगो की टीकाकरण हेतु सूची एक दिन पूर्व ही तैयार करने तथा टीकाकरण की दिन पर उन्हें सत्र पर बुलाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित को जागरूक करने, अफवाहों पर लोगों को ध्यान न देने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है।


उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में कोविड टीकाकरण 18 से 44 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को आच्छादित किया जा रहा है। इसके संबंध में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर मोबिलाइज नहीं हो पाने के कारण ज्यादातर व्यक्ति टीकाकरण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रारंभ में चार ब्लॉकों के दो-दो गांवों को चिन्हित कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु विभिन्न विभागों को उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।

वैक्सीन बजट के 35 करोड़ कहां खर्च किये- प्रियंका गांधी


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण वाले गांवो में वैक्सीनेटर एवं वैक्सीन की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराएंगे साथ ही उस गांव की समस्त आशाओं को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रेरित कर मोबिलाइज कराया जाए। प्रत्येक सत्र के पर्यवेक्षण हेतु चिकित्सा अधिकारी नामित किए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा समस्त सत्रों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। एईएफआई घटित होने पर उसके प्रबंधन हेतु कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही किया जाए। ग्राम विकास विभाग द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर मोबिलाइज कराना सुनिश्चित करेंगे।

महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर मोबिलाइज कराया जायेगा। खाद एवं रसद विभाग द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी कोटेदार के माध्यम से उस गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर मोबिलाइज कराएंगे। पुलिस विभाग द्वारा टीकाकरण वाले गांव में शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने हेतु कांस्टेबल की नियुक्ति कराएंगे। पंचायतराज विभाग द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी टीकाकरण स्थल यथा प्राथमिक विद्यालय/आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई कराना एवं संबंधित ग्राम प्रधान को टीकाकरण सत्र के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु सूचित करेंगे।

टीकाकरण अभियान का पर्यवेक्षण उप जिला अधिकार/चिकित्सा अधीक्षक एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं यह प्रयास किया जाएगा कि उस गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो जाये। जिलाधिकारी ने सभी टीकाकरण स्थलों पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु दिए गए समस्त निर्देशों यथा हैंडसेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था का अक्षरशः पालन किया जाए। उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 में विनियावली व्यवस्था के अनुसार सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।