निर्वाचन प्रक्रिया में शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

90

जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदिर्शता के साथ सम्पन्न कराने के दिये निर्देशनिर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारियों, सीओ, थानाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख का नाम निर्देशन 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक व नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवार वापसी 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, मतदान 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक एवं मतगणना अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष से जनपद के विकास खण्डों में मतदान हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख का निर्वाचन पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगें, किसी के दबाव में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें जिससे कि उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़े। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है, किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी।

उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी सम्बन्धित अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का भलि भांति अध्ययन कर लें। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि के अन्दर बी0डी0सी0 सदस्य (प्रत्याशी/मतदाता), ड्यिटी में लगे अधिकारी के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। मतदान परिसर के 200 मीटर परिधि के बाहर बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहकर अपने क्षेत्र के विकास खण्डों का निरीक्षण कर लें।


पुलिस अधीक्षक एल0 आर0 कुमार ने उपजिलाधिकारी, सी0ओ0 एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें और अपने क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से भी सम्पर्क बनाये रखें, बीडीसी सदस्यों द्वारा यदि किसी प्रकार की समस्या बतायी जाती है तो उसका तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करेगें और यदि किसी बीडीसी सदस्य को डराने या धमकाने जैसी शिकायतें प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नामांकन स्थल के बाहर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये।