पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही-जिलाधिकारी

107

जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना एवं पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डेन कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में की बैठक।पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने वाले बैंक शाखाओं के प्रबन्धकों एवं ईओ के विरूद्ध की जाये कार्यवाही।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना एवं उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड/श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डेन कार्ड जारी किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन पत्र बैंक स्तर पर लम्बित होने, ऋण स्वीकृत में विलम्ब किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि जिन बैंकों में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आवेदन लम्बित होने एवं ऋण स्वीकृत करने में लापरवाही बरती गयी है उन बैंक शाखाओं के प्रबन्धकों के विरूद्ध राज्य स्तरीय बैंक समन्वय समिति एवं बैंक के उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाये तथा सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आवास जहां पर प्रथम किस्त निर्गत कर दी गयी है और अभी तक आवास नही बनाये गये है इसकी समीक्षा करके आवासों को पूर्ण करायें और यदि कोई आवास गलत पाया जाता है तो चयनित करने वाली संस्था तथा सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की और नगर पालिका/समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों निर्देश दिया विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल पूर्ण करायें।


जिलाधिकारी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की और सहायक श्रमायुक्त आर0के0 पाठक को निर्देशित किया कि पंजीकृत श्रमिकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय व सीएससी एवं राशन की दुकानों में उपलब्ध करा दी जाये जिससे लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा सके, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सहायक श्रमायुक्त आर0के0 पाठक, एलडीएम अमित बाजपेयी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।