ऋण योजनाओं से सम्बन्धित बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करायें-जिलाधिकारी

86

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऋण योजनाओं से सम्बन्धित बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर निस्तारित करवाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ कुछ ही परिवारों तक सीमित न रहे, इन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को ही मिले। विभिन्न विभागीय ऋण योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों की सूची अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों से समस्त स्वीकृति/अनापत्ति प्रमाण पत्र/अनुमोदन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये। मनोरंजन विभाग से सम्बन्धित प्रकरण के लम्बित रहने पर इसे अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जल्द से जल्द निस्तारित कराने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया। औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर में बाउण्ड्रीवाल पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा इससे इन्कार किया गया। बैठक में उद्यामियों द्वारा औद्योगिक आस्थान में मरम्मत कार्य बाधित होने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत जून के अन्त में एक ऋण मेला जनपद में आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमित बाजपेई, श्रम प्रर्वतन अधिकारी महेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, उद्यमी अनुराग खण्डेलवाल, रोशन लाल ऊमरवैश्य, मो0 अनाम, राजेन्द्र केसरवानी आदि उपस्थित रहे।