मण्डलायुक्त ने एफसीटीएस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

77

लखनऊ  मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब नगर निगम के पुरनिया स्थित एफ०सी०टी०एस० ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निम्नवत दिशा निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने कहा कि एफ०सी०टी०एस ट्रांसफर स्टेशन में कीचड़/पानी न रहे। ट्रांसफर स्टेशन के भूमि को समतल करा के इंटरलॉकिंग कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कूड़े एक जगह एकत्रित होने चाहिए इधर उधर न पड़े रहे। ट्रांसफर स्टेशन को चारों तरफ से अच्छे से ढके रहने और साथ ही  गेट सही कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। मंडलायुक्त के निरीक्षण दौरान संज्ञान में आया कि 18 पीसीटीएस खराब पड़े हैं। उन्होंने तत्काल इको ग्रीन में कार्य कर रहे चारों वेंडरो के रुके हुए धनराशि को रिलीज/निर्गत करने के साथ तत्काल पीसीटीएस सही कराये जाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी पीसीटीएस ट्रांसफर स्टेशन चालू होने चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडे नगर निगम के अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।