ठंड में सड़क पर न सोने दें-महापौर

129
ठंड में सड़क पर न सोने दें-महापौर
ठंड में सड़क पर न सोने दें-महापौर

ठंड में सड़क पर न सोने दें-महापौर,लखनऊ में आगामी दिनों में ठंड पुनः बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। भीषण ठंड में किसी को सड़क पर न सोने दें

अजय सिंह

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी में भारी बारिश से लखनऊ में आगामी दिनों में ठंड पुनः बढ़ने की संभावना के मद्देनजर शहरवासियों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने एवं विगत दिनों में निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु कराए गए कार्यों में नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव और रैनबसेरों की व्यवस्था सहित ठंड में सड़क किनारे सोने वालें जरूरतमंदों और गरीबों को नगर निगम द्वारा अपने वाहनों से उठा रात में रैनबसेरे पहुचाने की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़ें- निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार

महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम के जोनल अधिकारियों के साथ सभी अधिकारी प्रमुख सड़को पर रात्रि में राउंड लगाए और सड़क किनारे सोते मिले जरूरतमंदों को पास के रैनबसेरों में पहुँचाया जाए। किसी भी सड़क पर कोई भी जरूरतमंद खुले में सोता न मिले। महापौर ने बताया कि स्थायी और अस्थायी सहित समस्त रैनबसेरों के उचित प्रबंध किए गए है, जिसमे तख्त, बिस्तर, रजाई, हीटर और भोजन भी उपलब्ध है। कुछ स्थायी रैनबसेरों में गीजर की सुविधा भी दी गयी। यह सभी सुविधाएं पूर्णतः निशुल्क है। इसकी जानकारी हेतु जनजागरण अभियान चलाया जाएं। महापौर ने रैनबसेरों की सूची भी मीडिया के प्रकाशित करने के निर्देश दिये। महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्वयं रात्रि में निरीक्षण के दौरान सड़क पर सोने वालों को अपने वाहन में बैठाकर रैनबसेरों में पहुँचाया था और रैनबसेरों के निरीक्षण के दौरान जरूरतमंदों हेतु बना भोजन की गुणवत्ता जांचने हेतु स्वयं चखा भी था।

सभी प्रमुख चौराहों पर निरन्तर जलवाए अलाव, अलाव की डिजिटल डायरी बनाकर पब्लिक डोमेन में डाले: संयुक्ता भाटिया


महापौर संयुक्ता भाटिया ने शहर में 1455 से अधिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव की समीक्षा की। महापौर ने गीली लकड़ी गिराए जाने की प्राप्त शिकायतो पर नाराजगी जाहिर की और गीली लकड़ी उपलब्ध कराने पर संबंधित ठेकेदार कर 25% पैसा काटने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही डिजिटल डायरी के अनुसार ही समस्त जोनों में बिल वेरीफाई कर ही भुगतान की कार्यवाही बढ़ाने के सख्त निर्देश दिये जिससे पारदर्शिता बनी रहे, बिना डिजिटल डायरी के भुगतान नहीं किया जाएगा। महापौर ने कहा कि समस्त प्रमुख चौराहों पर निरंतर अलाव जलवाए जाए, इस हेतु कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने कहा कि लकड़ी गिराते समय सभी बिंदुओं पर सम्बन्धित वार्ड के जे०ई० अथवा सुपरवाइजर को गूगल लोकेशन के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।


महापौर ने नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों से कहा कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी में भारी बारिश से लखनऊ में आगामी दिनों में ठंड पुनः बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अभी थोड़ा पारा गिरने पर भ्रमित हुए बिना अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। बैठक के दैरान महापौर संग नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ० अरविंद राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, नगर अभियंता एससी सिंह, नगर अभियंता अतुल वर्मा, नगर अभियंता पीके सिंह, नगर अभियंता अमरनाथ, नगर अभियंता अशोक यादव, नगर अभियंता पुनीत ओझा, नगर अभियंता संजीव प्रधान सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ठंड में सड़क पर न सोने दें-महापौर