बहकावे में न आये मताधिकार का प्रयोग करें-अनिल यादव

109

प्रदेश की जनता बहकावे में न आये, करे मताधिकार का प्रयोग करें ।

छविनाथ यादव


लखनऊ । राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मतदाता अधिकार दिवस मनाया इस मौके पर उन्होंने लाइव के माध्यम से लोगों को संबोधित किया और कहा कि प्रदेश की जनता किसी बहकावे, लालच, प्रलोभन के चक्कर में न पड़े और अपने सही अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करें।समाजवादी नेता अनिल यादव ने अपना बयान जारी रखते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कार्यकाल में काम नहीं किया और जनता के ही खिलाफ जनविरोधी नीतियां लागू करके जनता को परेशान करने का काम किया है।


इस सरकार कि कोई भी योजना, कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिखने वाला इस सरकार ने सिर्फ समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों का उद्घाटन करने का काम किया है इस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मटिया मेट कर के रख दिया है आज का छात्र शिक्षा से दूर होता जा रहा है और देश का भविष्य अंधकार में डूबता दिखाई दे रहा है वहीं आर्थिक नीति से पूरा देश बदल है उनके द्वारा लाई गई नोटबंदी से देश का हर तबका प्रभावित हुआ छोटे व्यापारियों पर सीधा असर हुआ साथ ही बड़े उद्योगों पर परोक्ष रूप से बड़ा असर हुआ है, साथ ही कोरोना संकट के समय देश व प्रदेश की जनता को बेसहारा छोडऩे वाली भाजपा सरकार अस्पताल में बेड दवाइयां और यहां तक की देश व प्रदेश की जनता को भोजन तक नहीं उपलब्ध करवा सकी यह सरकार पूर्ण रूप से जन विरोधी सरकार है इस सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हुए प्रदेश से उखाड़कर फेंकने जा रही है।इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले लोगों में राजीव यादव राजा, राजेंद्र मिश्रा नीलू, नरेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अविनाश गुप्ता। लाइव के माध्यम से जुडऩे वाले जनपदों में कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, लखनऊ सहित कई जिलों के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।