विभाग का दोहरा मापदंड

171

भेलसर में बन रहे रुद्रमल द्दार पर लाल निशान लगने के बाद भी हो रहा है निर्माण।विभाग का दोहरा मापदंड,आम जनता को अतिक्रमण हटाने का एक सप्ताह का समय।

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर उमापुर मार्ग पर भेलसर चौराहा के रुदौली रोड पर रूद्रमल द्वार का निर्माण किया जा रहा है जो नगर पालिका क्षेत्र से बाहर है इससे पहले यह द्वार नगर पालिका क्षेत्र में बना था लेकिन ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान उसे तोड़ दिया गया।अब इस रुद्रमल द्दार का निर्माण ग्राम पंचायत भेलसर में किया जा रहा है जो भेलसर चौराहा पर भेलसर रुदौली रोड के किनारे पीडब्लूडी की जमीन में हो रहा है।जबकि अतिक्रमण हटाओ अभियान में यह द्वार रोड के दोनों तरफ नाप कर सड़क की सीमा में आता है उस पर लाल निशान से निशान देही की गई है कि यह जमीन पीडब्लूडी विभाग की है।

ग्राम पंचायत भेलसर में बन रहे रुद्रमल द्दार पर विभाग द्दारा लाल निशान लगाने के बाद भी निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।जबकि विभाग द्दारा की गई निशान देही में कई सरकारी इमारत की बाउंड्री वाल भी आ रही हैं।जिस पर ग्रामीणों का कहना है की पीडब्लूडी विभाग द्दारा की गई निशान देही पर जो लाल निशान लगाया गया है और जनता को एक सप्ताह का समय जमीन को खाली करने का दिया गया है तो वहीं विभाग का ऐसा कौन सा दोहरा माप दंड है की लाल निशान लगने के बाद भी रुद्रमल द्दार का निर्माण कार्य चल रहा है और सरकारी इमारतों की बाउंड्री वाल पर निशान लगने के बाद भी उसे छोड़ दिया जा रहा है और मजबूर गरीब ग्रामीणों के मकान दुकान के उपर लाल निशान लगाकर तोड़ने की चेतावनी दी जा रही है।जिन जगहों पर विभाग द्वारा नाप कर लाल निशान लगाया गया है निशान लगने के बाद भी उस पर निर्माण का कार्य चल रहा रहा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार सड़क की पैमाइश की गई है और इस बार पहले से कुछ हटकर पैमाइश की गई है।