दर्जनों सड़को की हालत जजर्र गड्ढो में तब्दील

98

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान

भेलसर(अयोध्या)। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन मवई ब्लॉक की दर्जनों सड़को की हालत जजर्र होकर गड्ढो में तब्दील हो चुकी जिससे आये दिन लोग गड्ढो की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी आंख पर पट्टी बांधे हुए है उनको न इन सड़कों की हालत दिख रही है जिसकी एक बानगी मवई ब्लॉक के ग्राम संडवा के अन्दर से होते हुए रजनपुर तक मार्ग की हालत है सड़क इतनी ज़्यादा जजर्र हो गयी है कि गाड़ियों से चलना तो दूर की बात पैदल चलने लायक नही बची है। इसी सड़क से गन्ने की पेराई के समय सैकड़ों ट्राली गन्ना सुगरमिल जाता है अगर इस सड़क की मरम्मत जल्द नही कराई गई तो किसानों के अपने गन्ने की फसल के समय गन्ना मिल तक ले जाने में इस मार्ग से संकट पैदा हो सकता है इस मार्ग पर जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गया है जबकि सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत बद से बदतर है।बृहस्पतिवार को गांव वासियों की तरफ से लोकनिर्माण विभाग के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करायी है।अब देखना है कि ज़िम्मेदार अधिकारी इस कब कार्यवाही करते हैं।