UP में 1336 आदर्श गांव उत्सव धाम होंगे-डा. निर्मल

107

UP में 1336 आदर्श गांव उत्सव धाम होंगे- डा. निर्मल


उत्तर प्रदेश में 1336 आदर्श गांव डा0 आंबेडकर उत्सव धाम होंगे।


लखनऊ। अनुसूचित जाति डेवलपमेंट एक्शन प्लान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1336 चयनित प्रधानमंत्री आदर्श गांव डा0 आंबेडकर उत्सव धाम होंगे। इस परियोजना के तहत इन गावों में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा0 निर्मल ने बताया कि डा0 आंबेडकर उत्सव धाम को ग्राम सभा की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों, महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान आदि के रूप में प्रयोग किया जायेगा।

​​डा0 निर्मल ने बताया कि जनपद लखनऊ के 17 आदर्श गांव डा0 आंबेडकर उत्सव धाम के लिए चुने गये हैं, जिसमें भाट्ठी बरकतनगर, मनकऊटी, हुलासखेड़ा, भाल्लिया, कासिमपुर बिरूहा, ढखवा, अहिन्दर, जऊखाण्डी, शिवपुरी, भड्डी शीर्ष, खरउहा, सालेहनगर, मसीढ़ारतन, सिथौलीकला, गउंडा मुअज्जमनगर, थावर और उतरानवां गांव होंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुल 10,385 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाया जा रहा है। इन आदर्श ग्रामों में से 1336 गांव डा0 आंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित किये जायेंगे।

UP में 1336 आदर्श गांव उत्सव धाम होंगे- डा. निर्मल