पेड न्यूज़ पर चुनाव आयोग की नज़र

85

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रचार प्रसार तथा पेड न्यूज सम्बंधी सूचनाओं के परीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इसके प्रभारी अधिकारी सलिल कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी नगर एवं सदस्य सचिव उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह को बनाया गया है। इसमें अन्य पत्रकार सदस्यों में रामकुमार सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव, आकाशवाणी के संजय धर द्विवेदी तथा सूचना विभाग के प्रभारी सूचना अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। इसका कार्यालय पूर्व में सी0आर0ए0 सेक्शन में बनाया गया है। इसकी नियमित बैठके प्रत्येक दिन 11ः30 बजे अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में होगी तथा इस समिति द्वारा विधानसभा में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए दिये जाने वाले विज्ञापनों एवं पेड न्यूजों का परीक्षण किया जायेगा।

इस बैठक में विचार किया गया कि नामांकन प्रक्रिया चल रही है। समाचार पत्रों एवं चैनल एवं स्थानीय/लोकल चैनलों पर सतत् निगरानी रखी जाय। ऐसे किसी भी समाचार जो पेड न्यूज की श्रेणी में आते हो उन्हें चिन्हित कर आयोग के निर्देशानुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाय। बैठक में यह तय किया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी समाचार पत्रों एवं चैनलों को जो विज्ञापन जारी करेंगे उसका परीक्षण जारी करने के पूर्व एम0सी0एम0सी0 कमेटी से अनुमोदित करा लें तथा प्रत्येक विज्ञापन का भुगतान चेक से ही करेंगे और इसकी सूचना तथा बिल इत्यादि कलेक्टेªट परिसर सी0आर0ए0 कार्यालय में स्थापित एम0सी0एम0सी0 कक्ष में प्रत्येक दशा में उसी दिन देंगे। लोकल/ स्थानीय चैनल जो जिले में चल रहे है उन्हें नोटिस/पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के जो विज्ञापन चलाये जाये उनका भुगतान चेक से ही लें तथा प्रचार सामग्री के लिए गये भुगतान की सूचना एम0सी0एम0सी0 कमेटी को उसी दिन ही देंगे। इसी प्रकार सभी समाचार पत्र भी विज्ञापन की धनराशि चेक से ही प्राप्त करेंगे। पेड न्यूज पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी तथा किसी भी प्रकार से एम0सी0एम0सी0 समिति के संज्ञान में आने पर आयोग के  निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी तथा इसकी सूचना मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी व्यय अनुवीक्षण को दी जायेगी।