विद्युत विभाग ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

86

विद्युत विभाग ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 46 ओटीएस व 4 लाख की विद्युत बिल की हुई वसूली।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जितेन्द्र यादव

अयोध्या /भेलसर  रुदौली तहसील क्ष्रेत्र के बनगांवा गांव में विद्युत विभाग के अफसरों द्वारा शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया।इस दौरान विभाग ने 46 ओटीएस व 4 लाख की विद्युत बिल की वसूली की।

बताते चले कि शासन की मंशा के अनुसार एसडीओ आरके सिंह व जेई विकास आर्या ने संयुक्त रूप से बनगांवा गांव के नवनिर्मित पंचायत भवन प्रांगड़ में चौपाल लगाकर विद्युत व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों ने प्रत्येक माह विधुत मीटर रीडर द्वारा रीडिंग न करने का आरोप लगाया जिस पर एसडीओ ने सम्बंधितो को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रत्येक माह रीडिंग करने की हिदायत दी।चौपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीओ आरके सिंह ने बताया कि कोरोनो काल मे जो उपभोक्ता किसी कारण वश विद्युत बिल नही जमा कर पाए उनको सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत चाहे वह ट्यूबेल या घरेलू उपभोक्ता हो उनको जनवरी माह तक सौ प्रतिशत व्याज की छूट दी जा रही है।उन्होंने अपील की कि आगामी 31 मार्च तक घरेलू और ट्यूबेल के उपभोक्ता बिजली की बिल में छूट के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते है।इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम तेज यादव,अनन्तराम यादव,राम करन रावत,लाइन मैन अमित यादव,संदीप यादव,दिलीप यादव,रामू,अजय आदि लोग मौजूद रहे।