एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में बिजली महोत्सव का आयोजन

140

एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में बिजली महोत्सव का आयोजन। जिला प्रशासन,सोनभद्र केमार्गदर्शन में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य”विद्युत @ 2047” कार्यक्रम।

अजय सिंह

एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में भव्यतापूर्ण तरीके सेआयोजित किया गया। इससे पूर्व दिनांक 27.07.2022 को चुर्क,सोनभद्र में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है| ज्ञात हो कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश भर में दिनांक 25 जुलाई से 30जुलाई 2022 तक “बिजली महोत्सव एवं उर्जा दिवस” के रूप में सभी जनपदों में आयोजित किया जा रहा है।

उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के अवसर पर माननीय संजीव कुमार गौंड, समाज कल्याण मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार, राम दुलार गौंड,माननीय विधायक दुद्धि,एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने स्वागत संबोधन में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पॉवर @2047में कहा कि आज हमारे देश की विद्युतउत्पादन क्षमता 4.00 लाख मेगावाट हो गई है और हमें वर्ष 2047 तक ऊर्जा उत्पादन के मामले में पूर्ण आत्मनिर्भर बनने के साथ- साथ विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक देश के रूप में भारत को स्थापित करना है|संजीव कुमार गौंड, माननीय विधायक(ओबरा) ने अपने सम्बोधन में घरेलू विद्युतीकरण के क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार की विद्युत योजनाओं के बारे में भी आम जन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिजली महोत्सव संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।

राम दुलार गौंड, विधायक दुद्धि ने अपने सम्बोधन में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य के भव्य महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया एवं सभी को ऊर्जा संरक्षण हेतु सार्थक कदम उठाने के लिए आग्रह किया। उन्होंनेभारत की विद्युत क्षेत्र कीउपलब्धियों एवं विद्युत् क्षेत्र में भारत देश की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया।उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पॉवर @2047कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा आज़ादी से अब तक नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली उर्जा विकास की संभावनाओं की रुपरेखा को तय करना है।कार्यक्रम के दौरान बैनर, पोस्टर, ऑडियो वीडियो विजुअल फिल्म जैसे सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण,ग्राम विद्युतीकरण, वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण, क्षमता वृद्धि, वन नेशन वन ग्रिड, अक्षय ऊर्जा पर फिल्म, उपभोक्ता अधिकारों,नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए ।

इस अवसर परसंत जोसफ स्कूल, एनटीपीसी सिंगरौली के विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण की थीम पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पॉवर @2047कार्यक्रम में बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर,मान सिंह गौंड, ब्लॉक प्रमुख, म्योरपुर, सूर्यकांत त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि,सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक, (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी एन झा, महाप्रबंधक, (अनुरक्षण),डा एस के खरे महाप्रबंधक, (चिकित्सा) बिभास घटक, महाप्रबंधक, (एफ़जीडी एवं टीएस),अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक(ई एम डी एवं सी एंड आई)), ए के सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), जोसेफ बास्टियन, बिजोय कुमार सिकदर, जिला नोडल अधिकारी, बिजली महोत्सव एवं मानव संधान प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी विभाग प्रमुखगण, वरिष्ठ अधिकारीगण,मीडिया प्रतिनिधिगण, गण्यमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधिगणस्थानीय समुदाय के साथ आदरणीय आम जन भव्य उत्सव में शामिल हुए।आशुतोष श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, पूर्वाञ्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटड द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन दिया गया।