आज़ादी का अमृत महोत्सव

96

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने किया श्रमदान, पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में चला स्वच्छता अभियान।

वाराणसी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को वाराणसी पुलिस ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रमदान भी किया। इस स्वच्छता अभियान और श्रमदान का आगाज़ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन वाराणसी कमिश्नरेट के परिसर से किया।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को वाराणसी पुलिस ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रमदान भी किया। इस स्वच्छता अभियान और श्रमदान का आगाज़ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन वाराणसी कमिश्नरेट के परिसर से किया।पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ अपर पुलिस आयुक्त सुभाष दुबे सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वछता अभियान के साथ ही साथ श्रमदान किया। इसके अलावा पुलिस लाइन यातायात में एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने स्वयं श्रमदान किया और मातहतों संग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

 पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करने के बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि डेंगू एवं अन्य संचारी रोग जो गन्दगी से फैलते हैं उनसे बचाव के लिए साफ-सफाई आवश्यक है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।  कमिश्नरेट के सभी थानों, चौकियों पर स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ श्रमदान किया गया है और आम जनता को सन्देश दिया गया है कि यदि हम अपने आस पास ही स्वच्छता रखेंगे तो सब जगह सफाई दिखेगी।वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों और चौकियों पर पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान किया।