समायोजन की मांग पर अडे कर्मचारी

91

  • इरिगेशन डिपार्टमेंट इम्पलाइज यूनियन(उ.प्र.) के समर्थन में उतरे कई संगठनो के पदाधिकारी ।
  • समायोजन की मांग पर अडे कर्मचारी कहा- जब तक मांगे पूरी नही होती हम नही हटेंगे ।

लखनऊ। इरिगेशन डिपार्टमेंट इम्पलाइज यूनियन(उ.प्र.) के प्रान्तीय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने समर्थन किया साथ ही 15वें दिन जारी धरने में प्रान्तीय महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि हम कर्मचारियों को समायोजित करवाकर ही यहाँ से हटेंगे हमें जिस स्तर तक जाना होगा हम जायेंगे और इस संदर्भ में यदि आवश्यकता पडी तो मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे हमारे मुखिया होने के नाते हमारे कर्मचारियों के सुख-दुःख के साथी है और अब हमे उन्ही से उम्मीद है और उनका आरोप यह भी है कि विभागाध्यक्ष द्वारा लेबर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है जो कि शर्मनाक है और हम इस संदर्भ में कानून मंत्री बृजेश पाठक से समायोजन की मांग को लेकर मुलाकात की और उन्होंने समायोजन के संदर्भ में विभागाध्यक्ष को पत्राचार के माध्यम से आदेशित किया फिर भी उस पर कोई विचार विमर्श नहीं हुआ यह अत्यंत ही शर्मनाक विषय है और कर्मचारियों के हित में आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।