लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन

118

लखनऊ। सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ  के संयुक्त तत्वाधान में आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ परिसर में दिनांकः 24.08.2022 को प्रातः 10ः00 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियाॅ प्रतिभाग करेंगी, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जाना है। इस हेतु सेवायोजन पोर्टल में sewayojan.up.nic.in  पर पंजीकृत अभ्यर्थियों कों एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा रही हैं। मेले में प्रतिभाग के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर जाॅबसीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं। मेलें में अब तक सेवायोजन पोर्टल पर रिक्ति प्रेषित करने वाली कम्पनी का विवरण निम्नवत हैंः-

कम्पनी का नाम-शिवाॅगिनी लाजिस्टिक, पदनाम-पार्सल डिलीवरी पुरुष, पदों की संख्या-120, अभ्यर्थी वर्ग-महिला/पुरुष, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट, आयु सीमा-18 से 36 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-15,000, कार्यस्थल-लखनऊ।

कम्पनी का नाम-नेट एम्बिट, पदनाम-एक्टिवेशन पार्टनर/सेल्य पार्टनर, पदों की संख्या-50, अभ्यर्थी वर्ग-महिला/पुरुष, शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट, आयु सीमा-18 से 40 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-19,000, कार्यस्थल-लखनऊ।

कम्पनी का नाम-नेचर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउन्डेशन, पदनाम-नीम ट्रेनी, पदों की संख्या-500, अभ्यर्थी वर्ग-महिला/पुरुष, शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/ आई0टी0आई0, आयु सीमा-18 से 23 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-12,850, कार्यस्थल-गुजरात।

कम्पनी का नाम-इण्डियन इम्पलोयमेंट ऐजेन्सी, पदनाम-एक्टिव मैनपाॅवर, पदों की संख्या-2000, अभ्यर्थी वर्ग-महिला/पुरुष, शैक्षिक योग्यता-आई0टी0आई0, आयु सीमा-18 से 40 वर्ष, वेतन प्रतिमाह-15,000 कार्य के आधार पर, कार्यस्थल-पैन यू0पी0।

अभ्यर्थी अपने बायोडाटा की प्रति के साथ सीधे प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड़-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।