28 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन

92

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है तथा मेले में हाईस्कूल, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई डिप्लोमा तथा बीटेक पास अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में लगभग 2000 या इससे अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है। रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु एवं कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी रोजगार मेले के कार्य हेतु लगाई जा रही है।

उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रोजगार मेले के लिए आवश्यक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखे के लिए प्रभारी नामित किया गया है। इसी क्रम में संयुक्त निदेशक राजकीय आईटीआई द्वारा रोजगार मेले में आए अतिथियों का स्वागत एवं व्यवस्था व्यवस्था करना, उपायुक्त उद्योग द्वारा रोजगार मेले में स्थानीय उद्योगों को प्रतिभाग कराना, सहायक श्रमायुक्त द्वारा रोजगार मेले में आए बेरोजगार अभ्यर्थियों के कार्यस्थल पर पंजीयन की व्यवस्था करने, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई द्वारा रोजगार मेले में आए कंपनियों के नियोजको को आवश्यक व्यवस्था एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का,अपर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा रोजगार मेले में अभ्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था व कमरों को सेनिटाइज कराने का, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रोजगार मेले में कोविड-19 के दृष्टिगत डाक्टरों की एक टीम की आयोजन स्थल पर ड्यूटी लाने का, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा रोजगार मेले में जिले के इण्टरमीडियेट कालेजों एवं महाविद्यालयों के छात्रों को प्रतिभाग कराने एवं प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक द्वारा डिप्लोमाधारी अभ्यार्थियों को प्रतिभाग कराने का प्रभारी नामित किया गया है।