सड़क सुरक्षा माह का समापन

83
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के अवसर पर पण्डित दीनदयाल कॉलेज महराजगंज के ऑडिटोरियम में छात्र व छत्राओ को सम्बोधित किया तथा यातायात के नियमो व सड़क अनुशासन के सम्बंध में जानकारी दी तथा सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के सम्बंध में निबंध, चित्रकारिता व स्लोगन जैसे कई कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया ।

प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये हुए छात्र छत्राओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।उपरोक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन महराजगंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराते हुए आधुनिक यंन्त्रो व शस्त्रो का भी प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस लाईन सभागार में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षको के साथ मिटींग कि गयी तथा उच्चाधिकारीयो व शासन द्वारा दिये गये आदेशो निर्देशो से अवगत कराते हुए लंबित विवेचनाओ को शीध्र निष्तारीत करने हेतु निर्देशित किया गया।