ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया शुभारम्भ

108

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मण्डी समिति, एटा पर फीता काटकर किया विधिवत शुभारम्भ एवं निरीक्षण।

अजय सिंह

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा के अपने 02 दिवसीय अलीगढ़ मण्डल प्रवास के दौरान आज एटा जनपद के निरीक्षण भवन में सशत्र बलों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मण्डी समिति पर फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया।उन्होनें स्वास्थ्य केन्द्र पर बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का भी निरीक्षण कर 02 शिशुओं का अन्प्राशन संस्कार भी कराया।

उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करायी जा रही है। गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे निःशुल्क करायी जा रही हैं तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हो रहे है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गरीबों को पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। बच्चों के टीकाकरण तथा पोषण पर विशेष ध्यान देकर उनकी सेहत में सुधार किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क पंजीकरण, परार्मश, जांच, स्क्रीनिक विभिन्न पद्धतियों द्वारा इलाज और निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं

मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर औषधि कक्ष, टीकाकरण कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, पैथौलोजी कक्ष आदि का निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह, मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।