अयोध्या में नियमित सफाई सुनिश्चित करें-मण्डलायुक्त

110

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अयोध्या स्थित घाटो, पार्को, मंदिरों के आसपास गलियों, सड़कों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली व पावन नगरी होने के साथ श्रद्वालुओं के लिए धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात है। अयोध्या में प्रतिदिन अन्य राज्यों व जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्वालु आते है और वे श्रीराम लला के अस्थायी मंदिर के दर्शन पूजन के साथ परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन अस्थायी मंदिर तक मार्ग में लगे जाली से देखते है।

दर्शन पूजन के साथ अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने वाले श्रद्वालु अयोध्या की एक अच्छी एवं सुन्दर छवि के साथ अपने घर वापस हो ऐसी साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक दुकानों पर दुकानदार के माध्यम से एक डस्टबिन अवश्य रखा जाय ताकि कूड़ा इधर उधर फैला न रहे। इसी के साथ अयोध्या से जुड़े अयोध्या कैंट व उसके आसपास के  पर्यटन स्थलों, सड़कों, गलियों में भी बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।

उन्होंने कैन्टोमेंट बोर्ड, नगर पालिका रूदौली सहित सभी नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। इसी के साथ जिला पंचायत अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों में भी साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है।