सबका-साथ सबका-विकास का वादा खोखला

201
महंगाई की मार से जनता बेहाल-बृजलाल खाबरी
महंगाई की मार से जनता बेहाल-बृजलाल खाबरी

सबका साथ सबका विकास का खोखला वादा


सरकार ने दिया होली का तोफा,सबका साथ सबका विकास का खोखला वादा , सिलेंडर के बढे़ दाम से गरीबों की जेब ढीली हो गयी ज्यादासबका साथ सबका विकास का खोखला वादा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम महंगा। 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गये दाम। 350 रूपयें बढे़ कामर्शियल सिलेंडर के दाम।

विनोद यादव
विनोद यादव

महंगाई की मार से जनता परेशान घरेलू गैस सिलेंडर के बढे़ दाम से गृहणियाँ नाराज,रसोई का हाल हुआ बेहाल। उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान होली दिवाली मुफ़्त गैस सिलिंडर देने की बात हो रही थी और अब होली से पहले उपभोक्ताओं को झटका ! हाय रे राम राज्य ।हिंदुओं के त्योहार होली पर आम जनता को झटका देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भलें बढे़ हो लेकिन कथनी और करनी में अंतर जरूर दिख रहा है ।क्या यहीं हैं अच्छे दिनों का वादा । गैस सिलेंडर महंगा होने से आम जनता को क्या क्या फायदा होगा सरकार के साथ साथ मीडिया वालों को बताना चाहिए। जैसे सिलेंडर महंगा होने से गृहणियों को खाना बनाने का मन नहीं करेगा। इससे खाना कम बनेगा और रसोई का खर्च बचेगा। और इस बचत से लोगों की जेब में पहले से ज्यादा नोट होंगे। वगैरह वगैरह। फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर महँगा हुआ और 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ा दिए गए हैं वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़े 350 रुपये हो गयें । ये सारे भाव गरीबों के ही जेब ढीले करेगेंसबका साथ सबका विकास का खोखला वादा सबका साथ सबका विकास का खोखला वादाआम जनता पर होली से पहले महंगाई का बड़ा अटैक हुआ है और LPG के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं।

READ MORE-कृषि बीमा से वंचित न रहे किसान-सूर्य प्रताप शाही

सबका साथ सबका विकास का खोखला वादा

होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा है।रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है। 14.2 किलोग्राम का रसोई LPG 50 रुपये महंगा कर दिया गया है और यह दिल्ली में अब 1103 रुपये में मिलेगा. गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1053 रुपये था. इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये में बिकेगा।रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये की जगह 2071.5 रुपये, कोलकाता में ।रेट 1870 रुपये से बढ़कर 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं। सवाल यह हैं कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? शायद बहुत दिनों से विकास की गाड़ी रूकी हुई थी। देशवासियों को होली का तोहफा दिया गया हैं । खैर जब से भाजपा आई हैं कमर तोड़ महगाई हैं कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं हैं ऐसा इसलिए कि इसके पूर्वर्ती सरकारों में एक रुपये डीजल पेट्रोल और गैसें के दामों में बढोतरी हो जाती थी तो सर पर गैस सिलेंडर लेकर सदन से सड़क तक हंगामा हो जाता था ।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वर्द्धि लगातार हो रहीं हैं ! प्रदेश सरकार की पाँच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना पर अब अनुदान का आर्थिक भार अतिरिक्त पड़ रहा हैं ! केन्द्र सरकार पेट्रोल , डीज़ल एंव गैस सिलेंडर के मूल्यों में भारी वर्द्धि जैसे मुद्दों को लेकर ही प्रथम बार सत्ता में आई थी ! इनके दामों में कमी कर जनता को राहत देने में यह भी नाकाम रही है ! जनता के लिए विपक्ष को मज़बूती से महँगाई पर काबू करने के लिए सरकार से बात करनी चाहिए ! आज जन सरोकार के मुद्दों को उठाने वाले सामाजिक न्याय के चिंतको को आमजन की आवाज़ बनना होगा । कुछ छोट भाईया नेता जो कहते है कि हमने तुरन्त अधिकारीयों से फ़ोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान करवा दिया ! टिकट पाने की होड़ में कहीं आप जनहित के मुद्दों को ना भूल जाए ! जब विपक्ष कमज़ोर रह जाता है तो जनता अपने हाल में रहने को मज़बूर हो जाती है ! विपक्ष के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही महँगाई का पुरजोर विरोध करना होगा ! और मुझे विश्वाश है कि आपके इस संघर्ष में महँगाई से त्रस्त जनता साथ होगी।

सबका-साथ सबका-विकास का वादा खोखला
सबका-साथ सबका-विकास का वादा खोखला

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाने का काम कर रही है। बिजली और घरेलू गैस सिलेण्डर का दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम जनता पर हमला बोला है। पहले ही मंहगाई से जनता की कमर टूट चुकी है। अब होली के त्यौहार के पहले भाजपा सरकार ने जनता पर नया बोझ लाद दिया है। डीजल-पेट्रोल पहले से ही मांगा हैं। दाल, तेल, आटा सब्जियों की महंगाई से लोग परेशान है। सरकार जनता को राहत देने के बजाय लोगों को और संकट में डाल रही है। जनता की आय बढ़ नहीं रही है लेकिन महंगाई हर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम करीब दो सौ रूपये बढ़ गये हैं। भाजपा सरकार को मध्यम वर्ग और गरीब की चिंता नहीं है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। सरकार जनता की जेब काट कर तेल कम्पनियों का मुनाफा बढ़ा रही है। जनता महंगाई से त्रस्त और तबाह है। देश की अर्थव्यवस्था तबाह करने के बाद भाजपा सरकार आम जन की घरेलू अर्थव्यवस्था को तहत नहस कर दिया है।


    भाजपा सरकार ने घरेलू सिलेण्डर में 50 रूपये और कामर्शियल सिलेण्डर में 350 रूपये की बढ़ोतरी होली से पहले करके लोगों की होली का रंग फीका कर दिया है। वर्ष में यह 5वां मौका है जब गैस सिलेण्डर के दाम बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश सरकार बिजली के बिल बढ़ाकर बिजली का करंट लगाने का भी इंतजाम करने में लगी है। लगभग 23 प्रतिशत बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव है। यह सब बिजली कम्पनियों और बड़े पूंजीघरानों के दबाव में होने जा रहा है।भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाने और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया है। बढ़ती महंगाई से जनता का जीवन संकट में पड़ गया है। महंगाई से आक्रोशित जनता सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।

सबका-साथ सबका-विकास का वादा खोखला