भाजपा का नारा है सबका साथ,पूंजीपतियों का विकास
भाजपा का नारा है सबका साथ,पूंजीपतियों का विकास

भाजपा का नारा है सबका साथ, पूंजीपतियों का विकास

अखिलेश यादव के निर्देश पर भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की सभी श्रेणी की बिजली की दरों में प्रस्तावित वृद्धि के विरुद्ध आज समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रकट करते हुए हर जिले में विरोध में ज्ञापन दिए और तत्काल मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव को वापिस लेने और चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार दरें आधी करने की मांग की।समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि योगी सरकार की प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी का झटका आम आदमी को मारने का काम करेगा। सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार नारे के उलट काम कर रही है। भाजपा का नारा है सबका साथ, पूंजीपतियों का विकास। भाजपा सरकार बिजली बिल कम करने के बजाय बिल बढ़ाकर ज़ख्मों पे नमक छिड़कने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार से डबल नुकशान-अखिलेश यादव

भाजपा का नारा है सबका साथ,पूंजीपतियों का विकास

अखिलेश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दैनिक आवश्यकता है इसके मंहगे होने से दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी स्वतः मंहगी हो जाती हैं।भाजपा का नारा था सबका साथ,सबका विकास का नारा खूब लगाया जाता है लेकिन हकीकत में भाजपा केवल कुछ पूंजीपतियों का साथ करती है और उनके विश्वास पर ही काम करती है।

जनसामान्य की तकलीफों को कम करने के बजाय वह उनमें और बढ़ोत्तरी करने की साजिसें करती रहती है। कृषि अर्थव्यस्था को बर्बाद करने के बाद अब वह घरेलू अर्थव्यवस्था को भी चैपट करने में लग गई है।भाजपा जबसे सत्ता में आई है, मंहगाई विकराल बनती गई है। चारों तरफ इसके प्रसार से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है। मंहगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति फैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहे उसका फार्मूला गरीबी हटाने के लिए गरीब को ही तबाह करने का है।


समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों से काफी पिछड़ा हुआ है। बिजली की दरें बढ़ जाने से औद्योगिक उत्पाद की कीमतें बढ़ जाएंगी व्यापारी और उपभोक्ता इस मंहगाई से और बर्बाद होगा।सहारनपुर में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गर्ग, कानपुर में निवर्तमान प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, वाराणसी में प्रदीप जायसवाल, झांसी में अजय सूद, कन्नौज में अंशुल गुप्ता, हरदोई में रामज्ञान गुप्ता, मेरठ में सन्नी गुप्ता, शुक्लागंज में शुभ गुप्ता, कानपुर ग्रामीण में विनय कुमार, कानपुर नगर में मनोज चौरसिया, लखनऊ में यासिर सिद्दीकी और भरत वाधवानी आदि ने ज्ञापन दिया।