आबकारी व पुलिस की टीम ने एक अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

111

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर – पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गनौली पेट्रोल पम्प के निकट पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर आठ लीटर व आठ सौ मि.ली. अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा पुलिसकर्मी अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान में गश्त रहे थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर कहीं जाने के चक्कर में खड़ा है।

सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव व कांस्टेबल सन्दीप पाल,सुशील कुमार पाल,आबकारी कांस्टेबल पवन कुमार के साथ मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर आरोपी मित्रसेन यादव उर्फ मुसम्मी पुत्र मालिकराम यादव निवासी ग्राम रामनगर धौरहरा थाना रौनाही को ढाबा एमएस यादव निकट गनौली पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जामा लेने पर आरोपी के पास से अलग अलग ब्रांड की 44 शीशी अवैध देशी शराब की 200 एमएल की कुल 8 लीटर 800 मिली0 अवैध शराब बरामद की गई।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी ने जितेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 17/21आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।