
धर्मेंद्र यादव
आई फ्लू के बढ़ते संक्रमण से आई ड्रॉप की खपत बढ़ गई है। मांग बढ़ने से दवा की दुकानों पर आई ड्रॉप का अकाल हो गया है।आंख की दवा की कमी के चलते अधिकांश दवा की दुकानों पर आई ड्रॉप महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।रुदौली तहसील क्षेत्र के सैदपुर,बाबा बाजार,भक्त नगर, बिगनिया पुल चौराहा,नेवरा बाजार,मवई चौराहा सहित अन्य बाजारों में पीड़ित आई ड्रॉप के लिए भटक रहे हैं।बाजार में आई ड्रॉप की कमी होने के कारण इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से आई ड्रॉप का अकाल
मालूम हो कि लगभग एक पखवारे से आंख की बीमारी आई फ्लू कंजेक्टिवाईटस के संक्रमण से अधिकांश लोग पीड़ित हैं। यह संक्रामक बीमारी एहतियात न बरतने वाले लोगों के पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लेती है।इस बीमारी में आखें लाल हो जाती हैं।तथा उनमें काफी जलन होने के साथ ही आंखों में सूजन आ जाती है। जबकि कुछ लोगों को बुखार भी आ जाता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के चिकित्सा प्रभारी डा. पीके गुप्ता का कहना है। कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों को हमेशा आंख में चश्मा लगाए रखना चाहिए।साथ ही दिन में तीन चार बार आंख को गुनगुने पानी से धुले तथा धूप में बाहर न निकले।उन्होंने बताया कि एक प्रकार का वायरस है।जिसका असर चार से पांच दिन तक रहता है। आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से आई ड्रॉप का अकाल