किसान हमारे देश की रीढ़-डॉ0 राजेश्वर सिंह 

85

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक राष्ट्रीय संगठन द्वारा सालेह नगर, किला चौक पर  आयोजित होली मिलन समारोह में हज़ारों की संख्या में उपस्थित किसानों और ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंच कर सरोजिनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सबको होली और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। राजेश्वर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यहां अपने भाइयों और अपनी माताओं-बहनों के बीच कोई राजनीतिक भाषण देने नहीं आया हूँ। आज मैं अपने लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए उपस्थित हुआ हूँ। उन्होंने बताया कि वे स्वयं किसान परिवार से आते हैं। उनके बाबा 103 साल की उम्र तक किसानी करते रहे। इसलिए किसानों की परेशानियों को वो बहुत अच्छी तरह समझते हैं और उनके निराकरण के लिए प्रयत्नशील हैं। डॉ0 राजेश्वर सिंह ने किसानों से वादा किया कि उनकी हर समस्या का समाधान वे करेंगे। चाहे ऋण माफी का मामला हो, किसान क्रेडिट कार्ड बनना हो, सिंचाई की व्यवस्था करवानी हो, बिजली संकट हो या किसानों के हित वाली बंद पड़ी परियोजनाओं को पुनः चालू करवानी हो, इसके लिए वे सारी बातें सरकार के संज्ञान में लाएंगे और इन समस्याओं को जल्दी से जल्दी दूर करेंगे। 


डॉ0 राजेश्वर सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में किसानों के योगदान को याद किया और कहा देश और प्रदेश की भाजपा सरकार इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित है कि किसानी और किसान परिवार के लिए लागू तमाम योजनाओं का फायदा हर घर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के किसी भी किसान परिवार की कोई समस्या पेंडिंग ना रहे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभा से पहले एक महिला ने उनको अपनी समस्या से अवगत कराया और सभा समाप्त होते ही वे इस बाबत इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर से पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे कि उस महिला के खाते में आने वाला पैसा किसी और के खाते में कैसे गया और इस शिकायत पर इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर ने क्या कार्रवाई की? समस्याओं के ऐसे त्वरित समाधान को देख कर समारोह में उपस्थित महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने करतल ध्वनि से डॉ. राजेश्वर सिंह को धन्यवाद दिया।    


डॉ0 राजेश्वर सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे हर वक़्त उनकी सेवा में उपस्थित हैं और कोई भी अपनी समस्या लेकर सीधे उनके पास आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की हर बात उनके माध्यम से सरकार तक पहुंचेगी और आश्वस्त किया कि सरकार किसानों की हर बात सुनेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराना, सस्ते बीज उपलब्ध कराना, क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों से संगठन बनाने का भी आह्वान किया। खासतौर पर कृषक महिलाओं को संगठन से जुड़ने को कहा। उनका कहना था कि वे कोशिश करेंगे कि सरकार संगठनों को काम दें जो सामूहिक रूप से पूरे किये जाएँ और जिनका ज़्यादा से ज़्यादा फायदा महिला किसानों को मिले।  
गौरतलब है कि डॉ. राजेश्वर सिंह राजनीति में आने से पहले वह तेज़तर्रार पुलिस अधिकारी थे जिनके नाम से अपराधी थर्र-थर्र कांपते थे। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि भूमाफियाओं और दबंगो को वे अपने क्षेत्र में किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसी दबंग की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह किसी किसान की जमीन हथिया ले। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उसको ऐसी सज़ा दी जाएगी जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी।