किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

202
किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

किसानों की समस्याओं का समाधान न होने से नाराज भाकियू का तीसरे दिन भी धरना जारी।धरना में आए किसानों के लिए परिसर में बन रहा है भोजन। धरने में 90 वर्षीय किसान भी मौजूद।किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों का सैकड़ों किसानों के साथ मवई ब्लाक परिसर में धरना लगातार जारी है। भाकियू नेताओं द्दारा क्षेत्र के किसानों की कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव को पूर्व में ज्ञापन देकर उसके निस्तारण की मांग की गई थी।जिस पर उपजिलाधिकारी रूदौली ने सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया था।भाकियू द्दारा पूर्व में दिए गए किसानों की समस्याओं की मांगों का निस्तारण न होने पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्या व तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों के साथ मवई ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जिसका आज तीसरा दिन चल रहा है।

READ MORE-हमको नसीहत न दें अखिलेश-योगी
विकास खण्ड मुख्यालय में किसानों ने पूरी तरह से अपनी मांगों को मनवाने के लिए कमर कस ली है।किसानों ने धरने में आए किसानों के लिए विकास खण्ड परिसर में भोजन बनाना शुरू कर दिया है।किसानों ने बताया कि अब जब तक किसानों की सभी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा।किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है।किसानों का कहना कि मवई ब्लाक में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और दबंगों की सह पर अधिकारी करते है अनैतिक कार्य।कूटरचित ढंग से किसानों के कागजों में हेरफेर करके जमीनों पर किया जाता है कब्जा।नेवरा में तमाम प्रकार की बेशकीमती जमीनों पर है दबंगों का कब्जा।किसानों का आरोप है कि इन्ही लोगों की सह पुलिसिया उत्पीड़न किया जाता है।किसानों पर फर्जी मुकदमें लिखाए जाते है।90 वर्षीय बुजुर्ग किसान ननकऊ यादव भी अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई लड़ते हुए धरने में मौजूद है। किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान