किसानों ने मिल को घेर कर लगाया कांटा नंबर एक पर जाम

103

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – रविवार की सुबह किसान व रौज़ागांव चीनी मिल कर्मचारी में गन्ना तौल में भेदभाव करने के आरोप को लेकर हुई कहा सुनी की जानकारी पर भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे मिल गेट व कांटा नंबर एक पर पहुंच कर मिल कर्मचारियों व किसानों से बात की।
किसानों ने आरोप लगाया कि मिल कर्मचारी अपने चहेते लोगो का गन्ना एक नंबर कांटे पर तौल देते है बाकी किसान 24 घंटे लाइन में खड़े रहते है।

श्री दुबे ने बताया कि मिल के कर्मचारी व सीजीएम इकबाल सिंह,उपेन्द्र पाठक व अजीत राय से पूछा कि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है।अपातकाल में सभी किसानों का गन्ना आज से एक नंबर कांटे पे तौलेंगे।आपके चहेते किसानों का गन्ना सीधे एक नंबर कांटे पे नहीं तौला जाएगा।लाइन में ही गन्ना तौला जाएगा।कुछ किसानों ने कहा कि अभी तक हम लोगो को पेडी गन्ने की पर्ची नहीं मिली है।श्री दुबे ने सीजीएम से कहा कि चीनी मिल दो तीन दिन में फ्री होने वाली है।

40 कांटे बंद हो गए है किसानों को पेडी गन्ने की पर्ची क्या मिल बंद होने के बाद मिलेगी।जीएम ने कहा कि परची देने का कार्य समिति का है।श्री दूबे ने बताया कि समिति के सचिव व जिला गन्ना अधिकारी से बात की गई तब पता चला कि मिल 27/28 मार्च तक बंद होगी।श्री दुबे ने मिल व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा जब तक किसानों के खेत में गन्ना रहेगा तब तक किसी भी दशा में मिल नहीं बंद होने देंगे।श्री दूबे ने मांग की 10 मार्च को 4 कुंटल 60 किलो की घटतौली पकड़ी गई थी सभी किसानों के खातों में घटतौली का 1495 रुपया भेजा जाए।

7 मार्च की रात को मिल परसिर से टैक्टर चोरी हुआ उसको बरामद अभी तक नहीं किया गया है जो पुलिस व मिल प्रशासन की लापरवाही है।गरीब किसान ने पता नहीं किस तरह से रात दिन मेहनत मजदूरी करके टैक्टर लिया था मिल से जो टैक्टर चोरी हुआ है उसकी भरपाई मिल प्रशासन करेगा।यदि 24 घंटे में टैक्टर बरामद नहीं हुआ व किसानों का उत्पीडन नहीं बंद हुआ तो 23 मार्च को मिल का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मिल व जिला प्रशासन की होगी।

महाप्रबंधक गन्ना इक़बाल सिंह ने बताया कि तौल में भेदभाव का आरोप गलत है।गन्ना पर्ची का कार्य समिति का है।कुछ बड़े किसानों का गन्ना कांटा न0 1 पर तौला गया है।इस मौके पर किसान सोहन लाल,मुसिर,मदन मोहन तिवारी,रमेश,शिवा गुप्ता,दुर्गा प्रसाद यादव,अजीत कुमार मिश्रा,रवि,अरविंद यादव,राम जन्म वर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।