हाइवे पर गिरी मिट्टी दे रही दुर्घटना को दावत

83

हाइवे पर गिरी मिट्टी दे रही दुर्घटना को दावत,एनएचएआई विभाग द्वारा हाइवे पर गिराई जा रही मिट्टी।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विगत कई दिनों से हाइवे के किनारे लापरवाही के साथ मिट्टी गिराई जा रही।जो कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है।कुछ लोगों ने जब मिट्टी खनन के बारे में एनएचएआई के लोगो से पूछताछ की तो बताया कि डीएम से परमिशन है।जिस तरह से हाइवे की साइकिल पथ की सफेद पट्टी तक मिट्टी गिरी हुई हैं जिससे एनएचएआई के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही दिख रही है।वही तहसील व पुलिस प्रशासन देखकर अनदेखा कर रहा है।शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।वही हाइवे से गंगरेला लिंक मार्ग पर मिट्टी ढुलाई के दौरान सड़क पर मिट्टी गिर जाने से सुबह हुई हल्की बारिश से आवागमन वाधित हो रहा था,ग्रामीणों के विरोध के बाद एनएचएआई कर्मियों ने आनन फानन में लेबर लगाकर सड़क पर पड़ी मिट्टी को हटवाया।ग्रामीणों का मानना है कि यदि हाइवे से मिट्टी नही हटवाई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।