महिला प्रधान ने गाँव मे शुरू कराया कोरोना टीकाकरण अभियान

89

यूपी की महिला प्रधान ने गाँव मे शुरू कराया कोरोना टीकाकरण अभियान ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सफलता भी मिली ।
युवा प्रधानों के लिये गाँव के विकास के साथ साथ कोरोना महामारी से निपटने की बड़ी चुनौती है।गाँवो में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानों को जिम्मेदारी देने का काम किया । प्रधानों ने भी अपने अपने पंचायतों में साफ सफाई छिड़काव का काम कर रहे है ।

राजधानी लखनऊ के ब्लॉक माल के ग्राम पंचायत अटारी के राजा बलवीर सिंह की बहू संयोगिता सिंह चौहान प्रधान पद की शपथ लेती ही सबसे पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जिसमे सबसे पहले पंचायत में साफ सफाई, छिड़काव कराया ।

आज स्वयं कोविड़ वैक्सिनेशन के साथ साथ व ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण कराने का काम किया जो शायद यूपी का पहला ग्राम पंचायत होगा । ग्राम पंचयात अटारी प्रधान संयोगिता चौहान द्वारा ग्रामीणों को सीएचसी तक पहुँचाने के लिए पुरुषों को साधन उपलब्ध कराया वही महिलाओं को स्वयं टीकाकरण स्थल तक पहुचाने का काम किया ।