पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कथा वाचक पल्लवी यादव

189

पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का चल रहा आयोजन,कथा वाचक स्वर सम्राट पल्लवी यादव जी व्यासपीठ पर हैं आसीन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम चकपुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला(बड़े बाबा)में 28 फरवरी से पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ।प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरूआत हुई।कथा वाचक स्वर सम्राट पल्लवी यादव जी व्यासपीठ पर आसीन हैं।जिसमें सोमवार को कथा के दूसरे दिन कथा वाचक व्यास पल्लवी यादव द्वारा ध्रुव चरित्र व हिरण्यकश्यप के सुंदर प्रसंगों का वर्णन किया गया।कथा सूनने के लिए श्रद्वालुओं काफी संख्या में पहुच रहे हैं।

कथा वाचक व्यासपीठ पल्लवी यादव ने कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है।संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है।कोई स्वास्थ्य से दुखी है,कोई परिवार,कोई धन तो कोई संतान को लेकर परेशान है।सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है।इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है,जिसके पान से भय,भूख,रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन,बुद्धि,चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए।श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है।कथा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।आयोजन को सफल बनाने में प्रधान पद प्रत्याशी नौमिलाल यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।