सैदपुर में लगे पांच राजकीय नल कूप बदहाल

279

विकास खण्ड मवई के सैदपुर में लगे पांच राजकीय नल कूप बदहाल।सिंचाई के लिये किसानों को हो रही असुविधा,प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से नलकूपों को दुरुस्त कराने की मांग की।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)। विकास खण्ड मवई की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सैदपुर में लगे पांच राजकीय नलकूपों के रख रखाव व पाइप लाइन बढ़ाने की मांग पूरी न होने पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना प्रार्थना पत्र भेजकर राजकीय नलकूपों को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है।अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत सैदपुर में स्थापित राजकीय नलकूप पर कर्मचारी नियमित रूप से नहीं रहते हैं जिससे किसानों को अपने खेत की सिंचाई करने में काफी कठिनाई हो रही है।दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजकीय नलकूप संख्या 162 की पाइप लाइन खड़ंजा से राम किशोर के खेत व झगरू के खेत तक सौ मीटर पाइप लाइन बढ़ने से करीब दो दर्जन किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी।राजकीय नलकूप 174 की पाइप लाइन भी सही तरीके से नहीं डाली गई है।जिससे पाइप लाइन नही चल पाती है जब तक बाहर पानी न खोला जाय।बाहर पानी खोलने से गांव के किसानों को असुविधा होती है।साथ ही इसमें नलकूप से पश्चिम की तरफ काली स्थान तक 150 मीटर पाइप लाइन एवं सौ मीटर पूरब की तरफ बढ़ने से करीब 15 किसान प्रभावित होंगे।राजकीय नलकूप संख्या 21 से राम प्रकाश के खेत तक तीन सौ मीटर नाली मरम्मत की आवश्यकता है तथा राजकीय नलकूप से काशीदास बाबा के स्थान तक नई पाइप लाइन तीन सौ मीटर लग जाने से अतिरिक्त पचास बीघे खेतों की सिंचाई हो सकती है।राजकीय नलकूप संख्या 37 की नाली काफी जर्जर अवस्था मे हो गयी है।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजकीय नलकूप संख्या 93 की पुरानी सभी नालियां टूट चुकी हैं।प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री से शीघ्र ही राजकीय नलकूपों के रख रखाव को दुरुस्त कराने तथा पाइप लाइन बढ़ाने की मांग की है।