स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण

75

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 08 प्रखण्डांे में हैण्ड सायरन ध्वनित किये ।


लखनऊ।   उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ अनिता प्रताप ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनंाक 15.08.2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 08 प्रखण्डांे में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है। यह सायरन प्रातः 7ः59 बजे से 08ः00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे।उन्हांने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का प्रखण्ड का नाम- चौक स्थान- नक्खास चौराहा, सआदतगंज-गाड़ी अड्डा चौराहा, यहियागंज- पुलिस चौकी बाजार खाला, हजरतगंज- लोकभवन/विधान सभा के सामने, वजीरगंज-अमीनाबाद तिराहा पोस्ट ऑफिस के सामने, आलमबाग-आलमबाग चौराहा, महानगर-गोल मार्केट चौराहा, हसनगंज-मदेयगंज पुलिस चौकी, नगर बी0के0टी0-बक्शी का तालाब फायर स्टेशन छठामील है।उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा, जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनंाक 14.08.2021 तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे।