अन्न महोत्सव का आयोजन

74

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 08 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत निर्देश जारी किया गया है। 05 अगस्त को प्रदेश में अन्न महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत प्रदेश की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा संवाद किया जायेगा।05 अगस्त को प्रारम्भ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न की उठान प्रत्येक दशा में जल्द से जल्द खाद्य विभाग की विपणन शाखा एवं उत्तर प्रदेश राज्य आवश्यक वस्तु निगम द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सुनिश्चित कर ली जायेगी। इसी प्रकार उक्त योजनान्तर्गत उठायी गयी मात्रा को तत्परता से उचित दर दुकानों को निर्गत किया जायेगा। ताकि दिनांक 05 अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये और दिनांक 05 अगस्त से निर्बाध वितरण प्रारम्भ हो सके। उन्होंने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता डोर स्टेप डिलीवरी अथवा उचित दर विक्रेता द्वारा स्वयं उठान के माध्यम से (जैसी स्थिति हो) हो जाये। अन्न महोत्सव के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी हों, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन प्राप्त कर रहे हों।


जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दशा में जनपद के हाट गोदामों पर शत-प्रतिशत खाद्यान्न की उपलब्धता दिनांक 05 अगस्त के पूर्व सुनिश्चित करायेंगे। उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक दशा में दिनांक 5 अगस्त तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न की निकासी करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी का यह दायित्व होगा कि अपने अधीनस्थ कार्यरत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से यह सुनिश्चित करेंगे कि नगरीय क्षेत्रों में समस्त उचित दर दुकानों पर उपरोक्त योजना के खाद्यान्न की आमद हो चुकी है। समस्त उपजिलाधिकारी का यह दायित्व होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त उचित दर दुकानों पर दिनांक 5 अगस्त 2021 के पूर्व शत प्रतिशत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। अन्न महोत्सव में प्रत्येक उचित दर दुकानों पर टेलीविजन की व्यवस्था क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से भी कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे उपस्थित जनमानस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सकें। जनपद की प्रत्येक उचित दर दुकानें दिनांक 05 अगस्त को किसी भी दशा में बंद नही रहेगी। सभी उचित दर विके्रताओं को अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष वितरण दिवस की तरह 100 लाभार्थियों को बुलाकर वितरण किया जायेगा। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसार हेतु बैग्स का प्रेषण जो जनपद में किया गया, सभी उचित दर दुकानों पर कुछ बैग्स की उपलब्धता क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी।