नीम का पेड़ काटने पर वन विभाग ने किया 25000 जुर्माना

104

 ग्राम समाज की जमीन पर लगा नीम का दो पेड़ काटने पर वन विभाग ने किया 25000 जुर्माना।

अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत खौपुर गांव निवासी सुरेश कुमार व सोभनाथ पुत्र महादेव ने बिना ग्राम पंचायत और वन विभाग की अनुमति के दो अदद बेशकीमती नीम का पेड़ काट कर अपने कब्जे में कर लिया था जिसकी शिकायत गांव निवासी बृजभूषण तिवारी एडवोकेट ने वन विभाग व चौकी प्रभारी रामपुर भगन वृजेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देकर किया मामले की नजाकत को समझते हुए आनन-फानन में पुलिस और वन विभाग हरकत में आया तथा उपरोक्त पेड़ काटने वाले दोनों लोगों के ऊपर ₹25000 का जुर्माना ठोक दिया मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी लकड़ी की नाप जोख कर वर्तमान प्रधान सुषमा सिंह पत्नी धनंजय सिंह की सुपुर्दगी में उपरोक्त कटी हुई लकड़ी को दे दिया क्योंकि उक्त पेड़ ग्राम समाज की जमीन में स्थित था ग्राम समाज की जमीन का मालिक ग्राम पंचायत का प्रधान ही होता है बेशकीमती पेड़ काटने वाले लोग यह जुर्माना नहीं जमा करेंगे तो जुर्माना ग्राम प्रधान को जमा करना होगा वही चौकी प्रभारी रामपुर भगन ने बताया कि उपरोक्त चोरी से काटे गए पेड़ का जुर्माना न देने पर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी रामपुर भगन को मामला पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है किंतु अभी तक मामला पंजीकृत नहीं हो सका है।