पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय चुनाव आयुक्त नियुक्त

91

दिल्ली – अनूप चंद्र पांडेय बनाये गए चुनाव आयुक्त,यूपी के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं अनूप पांडेय भारत के चुनाव आयुक्त बनाये गए. बेदाग, और ईमानदार छवि के आईएएस रहे 2019 में मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं.उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और आईएएस अनूप चंद्र पांडे को चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे डॉ. अनूप चंद्र पांडेय को देश का नया चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. अनूप चंद्र 1984 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं. साथ ही उन्हें 37 साल की भारतीय प्रशासनिक सेवा का अनुभव है.साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनने वाले अनूप चंद्र 2019 अगस्त महीने तक पद पर रहे थे. वहीं इन दिनों एनजीटी में यूपीनिगरानी समिति के मौजूदा सदस्य हैं. आपको बता दें, इससे पहले अनूप उत्तर प्रदेश सरकार में कई बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.