करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

125

महिला शक्ति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित,करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न।

अजय सिंह

लखनऊ । करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में संस्था के स्थापना दिवस पर शान्ति कुटी, लक्ष्मणपुरी , लखनऊ में काव्य सम्मेलन एवं महिला शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र अवस्थी एवं नार्वे से आए प्रवासी साहित्यकार सुरेश चंद्र (शरद शुल्क आलोक), लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष , योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र भीष्म , वरिष्ठ साहित्यकार अलका प्रमोद जी एवं संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष आर्यावर्ती सरोज “आर्या” ने । मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कवयित्री शोभा त्रिपाठी द्वारा सरस्वती वंदना से काव्य पाठ का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् पांच महिला शक्ति को सम्मानित किया गया साहित्य के क्षेत्र में डॉ. निर्मला सिंह , कला के क्षेत्र में पेंटिंग हेतु शीला शर्मा, बॉबी रोमानी को मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की शिक्षा एवं मानसिक विकास से जुड़े उत्कृष्ट कार्य के लिए , रत्ना शुक्ला आकृति को समाज सेवा में गरीब बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा एवं महिला उत्थान हेतु सामाजिक सरोकार कार्य के लिए , कैंसर मुक्त ,के लिए विशेष और महत्वपूर्ण कार्य हेतु नीलू त्रिवेदी को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट करके महिला शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।

मंच का संचालन राजस्थान (भिलवाड़ा) से आये नीरज एवं लखनऊ की ममता पंकज ने शानदार ढंग से किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम में सम्मिलित सभी साहित्यकारों,कवि , रचनाकारों एवं अन्यान्य क्षेत्र में कार्यरत प्रबुद्ध जनों को को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । कवि कवयित्रियों ने अपने काव्य पाठ से कार्यक्रम को मनोरम एवं सफल बनाया। सुप्रसिद्ध समाजसेवक एवं सीनियर सब इंस्पेक्टर उतर प्रदेश पुलिस अनूप मिश्रा ” अपूर्व ” , अर्चना प्रकाश , सीमा गुप्ता, सीमा मधुरिमा, अलका अस्थाना,शोमा त्रिपाठी,रूपा पाण्डेय”सतरूपा” ,नीलम राकेश, डॉ. रेणू द्विवेदी, संध्या त्रिपाठी पूजा खत्री,ऋतुजा सिंह बघेल, सरोज बाला सोनी,शरद मिश्र “सिन्धु” सुभाष चन्द्र “रसिया”, पंडित बेअदब लखनवी,”महेश चंद्र गुप्त, धर्मवीर सोलंकी, मनमोहन बाराकोटी, शशिभूषण संज्ञा पत्रकार, डॉ.योगेश गुप्त,देवेश द्विवेदी, विशाल मिश्रा, प्रशान्त त्रिपाठी, राजीव कुमार सोनी, प्रवीन कुमार तिवारी, आकांक्षा तिवारी, आदर्श तिवारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का समापन संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष आर्यावर्ती सरोज “आर्या” ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य साहित्य के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है और विशेष कर उन महिलाओं को समानित करना है जो कि देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न भिन्न उल्लेखनीय सराहनीय कार्यों को कर रहीं हैं जिसके जरिये अपने अद्भुत एवं विलक्षण कार्यों में उत्कृष्टता का परिचय दे रही हैं। ऐसी पांच महिलाओं को प्रत्येक वर्ष उन्हें सम्मानित करती हैं। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की नींव रखी । इन्होंने अपनी माता करुणा देवी के नाम पर अपनी संस्था की स्थापना की एवं उसके तहत् प्रत्येक माह काव्य गोष्ठी एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, परिचर्चा होती रहती है। इस कार्यक्रम के आयोजक “आर्या” जी के पति प्रवीन तिवारी अत्यंत सहयोगी की भूमिका में उपस्थित रहे।