आदर्श योग परिवार का स्थापना दिवस

148

आज यहां कस्तूरबा पार्क में आदर्श योग परिवार स्थापना दिवस के 6 वर्ष पूर्ण होने पर एक आयोजन किया गया जिसमें प्रातः काल कस्तूरबा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क और खुरदही बाजार में योग करने वाले अभ्यर्थियों ने स्थापना दिवस मनाया इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सदर के सभासद संजय दयाल आदर्श व्यापार सभा के अध्यक्ष संजय गुप्ता भाजपा के नवनियुक्त प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई. स्थापना दिवस में गायन भजन का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ अपनी प्रस्तुति दी मुख्य अतिथि केडी मिश्रा ने कहा कि इस योग परिवार का विस्तार लखनऊ से बनारस तक होना चाहिए और इसके लिए हमसे जो सहयोग होगा वह हम आदर्श योग परिवार के लिए करेंगे.

इस आदर्श योग परिवार के उत्थान के लिए आदर्श व्यापार सभा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने 5100 रुपए और अनिल शर्मा एवं जीके तिवारी जी ने भी ₹5100 की आदर्श योग परिवार में आहुति देकर आदर्श योग परिवार के उत्थान का संकल्प लिया आदर्श योग गुरु केडी मिश्रा के संचालन में आदर्श योग परिवार का संचालन किया जा रहा है.

आदर्श योग गुरु केडी मिश्रा बनारस से लखनऊ सिर्फ लोगों को योग के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं वह निरंतर कोविड-19 के दौरान में भी योगी का परीक्षण ऑनलाइन रहते हुए लोगों को घर में भी दिया है आदर्श योग परिवार मैं जॉब कर रहे बेड कैंसर से पीड़ित राकेश प्रताप सिंह जो खुद ही के निवासी हैं उनको ब्लड कैंसर से पूर्णतया निजात मिली है और वह आज निरंतर लोगों को भी योग के प्रति जागरूक रहने की बात करते हैं क्योंकि उनका यह रोग डॉक्टरों की इलाज के बावजूद भी सही नहीं हो रहा था लेकिन आदर्श योग परिवार ज्वाइन करने के उपरांत योग गुरु केडी मिश्रा के नेतृत्व में प्राणायाम के दौरान उन्हें ब्लड कैंसर रोग से निजात मिली है और आज वह स्वस्थ होकर योग कर रहे हैं अर्थात हम यह कह सकते हैं कि सभी रोगों का इलाज योग और प्राणायाम से विधिवत ढंग से करने पर निजात मिल सकती है लेकिन वह योग और प्राणायाम किसी प्रशिक्षित योग गुरु के निर्देशन में ही होना चाहिए हमारे शास्त्रों में भी योग का विस्तृत उल्लेख मिलता है.