अवैध तमंचा व कारतूस के साथ चार शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार

137

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ चार शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार।पुलिस ने बदमाशों के पास से 16 मोबाइल,दो लैपटॉप व चोरी की दो बाइक भी बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में एक मवई तथा तीन रायबरेली जिले के शातिर अपराधी हैं।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। मवई पुलिस ने शनिवार की सुबह गोमती नदी के रेछघाट पुल से चार अंतर्जनपदीय अपराधियों को अवैध असलहा व चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया।पकड़े गए अपराधियों मे एक मवई थाने का जबकि तीन अन्य बदमाश रायबरेली जिले के निवासी बताए जाते हैं।पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है।
मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव के मुताबिक मुखबिर के जरिए शनिवार को तड़के सूचना मिली कि चार बदमाश बगैर नंबर की दो बाइक से बाबा बाजार होते हुए रायबरेली जाने की फिराक में हैं।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।थाना प्रभारी के निर्देश पर बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार,उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,सिपाही बैजनाथ यादव,मनोज यादव,बाबी प्रताप सिंह,पंकज यादव के साथ रेछ घाट पुल पहुंच गए और झाड़ी में छिपकर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगे।थोड़ी देर बाद ही दो बाइक पर सवार चार बदमाश आते दिखाई दिए।इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया।पकड़े गए बदमाशों की जामा तलाशी में 16 मोबाइल,दो लैपटॉप,दो तमंचा 315 बोर,दो कारतूस व दो चोरी की बाइक बरामद हुई।चोरी की बाइकों में एक मवई चौराहा की तथा एक बाइक लखनऊ की बताई जा रही है।जबकि कुछ दिन पूर्व बाबा बाजार चौराहे पर हुई चोरी में इन्ही अपराधियों ने मोबाइल तथा लैपटॉप की चोरी की थी।पकड़े गए बदमाशों में आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार ग्राम उमापुर थाना मवई,सतेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम भैया खेड़ा मजरे उसरू थाना सरेनी जिला रायबरेली,अभिषेक सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह ग्राम पोहरी थाना सरेनी जिला रायबरेली व रामसिंह पुत्र राम कृपाल ग्राम घोसियाना विवेकानन्द नगर थाना लाल गंज जिला रायबरेली के निवासी हैं।पकड़े गए बदमाशों के विरूद्ध मवई थाना सहित रायबरेली के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है।