अयोध्या में आई हॉस्पिटल द्वारा फ्री कैम्प का हुआ आयोजन

173

-अब्दुल जब्बार-

आंख नही तो कुछ नही……एसडीएम

भेलसर, अयोध्या विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के बाजिदपुर गाँव मे अयोध्या आई हॉस्पिटल की ओर से मोतियाबिंद के ऑपरेशन वप निःशुल्क आंखों के चश्मे व आंखों की निःशुल्क जांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया।निःशुल्क कैम्प में आये मरीजो की विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच की गई व दवाई का वितरण भी किया गया।

जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम सभा बाजिदपुर बड़ी नहर के निकट समाजसेवी मोहम्मद उस्मान अंसारी के आवास पर बुधवार को अयोध्या आई हॉस्पिटल की ओर से मोतियाबिंद के ऑपरेशन व निःशुल्क आंखों के चश्मे एवम निःशुल जांच का फ्री कैम्प आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राणा रहे।कार्यक्रम से पूर्व उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आँख हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जो हम सबके लिए एक वरदान है यदि आँख नही है तो कुछ नहीं है।

वही प्रभारी निरीक्षक आर के राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईश्वर का दिया हुआ वरदान आँख है अगर किसी भी व्यक्ति के पास आँख नही है तो उसका जीवन अंधकार में समा जाता है आंख ही अच्छे बुरे रास्ते की ओर ले जाने का कार्य करती है।वही सुधीर कुमार गुप्ता ने एसडीएम विपिन कुमार सिंह व पटरंगा थानाध्यक्ष आरके राणा को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया।इस कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा आये हुए लगभग साढ़े तीन सौ मरीजो की निशुल्क जांच की गई तथा तीन दर्जन से अधिक मरीजो को रेफर कर दिया गया।इस अवसर पर डॉ0 राकेश पाण्डेय,डॉ0 प्रवीण यादव,दिलीप कुमार,लक्ष्मी कान्त मिश्रा,डॉ0 विपिन कुमार,पूर्व जिलापंचायत सदस्य मोहम्मद अली,सैयद रिजवान रसूल,मोहम्मद कसीम,अब्दुल मुईद,गुड्डू गुप्ता,सुहेल अहमद व अक़ील सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।