दिव्याजन को निःशुल्क उपकरण वितरण

86

विकास भवन प्रागंण में दिव्याजन को निःशुल्क उपकरण वितरण में सांसद पंकज चौधरी विधायकगण ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – सांसद पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन प्रागंण में गोष्ठी का आयोजन कर जनपद के सभी ब्लाको के 200 दिव्यांग जनो में सहायक उपकरण का वितरण किया गया । सहायक उपकरण में ब्हील चेयर,कान की मशीन,स्मार्ट केन,एम0आर0किट,लिप्रोसी किट,बैसाखी व ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया ।


सांसद पंकज चौधरी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी दिव्यांग किसी प्रकार की हीन भावना से न रहे, और न किसी ब्यक्ति में यह भाव होना चाहिए । दिव्यंगाता प्रकृति की देन है । कोई दिव्यांग है तो प्रकृति ने किसी न किसी चीज में विद्वान अवश्य होता है । इन्हे सहायता की आवशयकता होता है निश्चित ही समाज में अपना दायित्व निर्वहन करेगा ।

उन्होने कहा कि सरकार समाज में स्थान प्राप्त कराने हेतु अग्रणी है । इस अवसर पर प्राकलन समिति के सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह,सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने भी सम्बोधित किया । विधायक फरेन्दा बंजरग बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी ब्लाको में दिव्यांगो की सूची तैयार कर ऐसे आयोजन के माध्यम से उपकरणो का वितरण किये जाने की मांग की । जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने सभी जन प्रतिनिधियो का स्वागत किया गया ।


गोष्ठी आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,पी0डी0राजकरन पाल,डी0डी0ओ0जगदीश त्रिपाठी,समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोवेशन,दिव्यांग जन अधिकारी उपस्थित रहे । गोष्ठी का सफल संचालन डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने किया ।