24 मार्च तक निःशुल्क गोल्डेन कार्ड शिविर का आयोजन

112


24 मार्च तक निःशुल्क गोल्डेन कार्ड शिविर का आयोजन,लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उठाये लाभ।

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सुविधा के शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भॉति जन सेवा केन्द्रों के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड पूर्णतः निःशुल्क बनाया जायेगा जिसके लिये लाभार्थियों को कोई भी शुल्क नही देना होगा।

इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद की ग्रामों में आयुष्मान मित्र एवं जन सेवा केन्द्रों के वीएलई द्वारा दिनांक 24 मार्च 2021 तक निरन्तर कैम्प लगवाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि वह अपने आशाध्आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सम्पर्क कर कैम्प स्थल पर पहुॅचकर अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवायें और योजना का निःशुल्क लाभ लेंं।

उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क एवं गम्भीर बीमारियों का इलाज सम्भव है इसके लिये देश भर में कहीं भी योजना से जोड़े गये प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सालयों में कार्ड दिखाकर इलाजध्आपरेशन आदि कराया जा सकता है। योजना से जोड़ गये चिकित्सालयों एवं गम्भीर रोगों के इलाज हेतु निर्धारित चिकित्सालय की जानकारी अथवा योजना से मिलने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 14555 एवं 1800.1800.4444 पर अथवा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर आयुष्मान मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है।