निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

85

सेवा फाउंडेशन समाजसेवी संस्थान और वंदना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर।

 वीर प्रताप सिंह 


उन्नाव। जनपद के विकासखंड नवाबगंज ब्लाक के अन्तर्गत ग्रामसभा महनौरा में सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी ,पत्रकार वीर प्रताप सिंह के द्वारा रामा मेडिकल कॉलेज की तरफ से गांव में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरिकेश सिंह सेंगर, संदीप सिंह(समाजसेवी), के तत्वाधान में मुख्य अतिथि शशांक सिंह सेंगर (भाजपा नेता)व ब्रजेश कुमार सिंह(पूर्व स्नातक एम.एल.सी. प्रत्यासी, लखनऊ मण्डल,काग्रेंस) ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया।

सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व डाक्टर की टीम में अनुराग ,डाँ0अनुभा वार्षेय स्त्री रोग विभाग,डाॅ0 वेदांत गुप्ता जनरल मेडिसिन, डाॅ0अनुराग द्विवेदी मार्केटिंग मैनेजर रामा अस्पताल कानपुर को स्मृति चिंह व अंगवस्त्र भेट सम्मानित किया गया और सौ से ज्यादा लोगों की ओ पी डी भी करवायी गयी।जिसमें मोतियाबिंद में मरीज हुराना, रामरानी, प्रभुदेई, शांती व रामगोपाल,चंदनी व शलीम आदि लोगों को निःशुल्क आपरेशन के लिए अवगत कराया गया है।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है।

कार्यक्रम के आयोजक मुख्य रूप से सरोज सिंह सेंगर(पूर्व बीडीसी), धीरप्रताप सिंह सेंगर, रमेश सिंह सेंगर, ओम सिंह सेंगर, सोमू सिंह, मंयक प्रताप सिंह, इन्द्रेश कुमार प्रजापाति,अनुराग सविता , रंजीत ,यश कुमार, राजेंद्र मास्टर, सूर्यप्रकाश सिंह सेंगर ,सूरज सिंह चौहान आदि सम्मानित लोगों द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

सेवा फांउडेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी पत्रकार वीरप्रताप सिंह द्वारा यह घोषणा की गयी केवल जनपद में ही.नहीं ब्लिक पूरें प्रदेश ऐसे ही इस प्रकार के सराहनीय कार्यक्रमों का आयोंजन जल्द किया जायेंगा।