मरीजों से वसूली पर गिरी गाज

100
UP की 1748 पंचायतें टीबी मुक्त-योगी
UP की 1748 पंचायतें टीबी मुक्त-योगी

मरीजों से वसूली के आरोप में दो कर्मचारियों पर गिरी गाज। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लोनी सीएचसी के अधीक्षक को चेतावनी। गाजियाबाद की घटना की एडिशनल सीएमओ ने जाँच की। जाँच में दोषी पाए जाने पर सीएससी के अधीक्षक को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए एक कर्मचारी को संबद्ध कर दिया गया। स्टाफ नर्स को उक्त सीएचसी से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है। जन सामान्य की पीड़ा मेरी पीड़ा है। किसी भी दृष्टि से ऐसी घटना क्षम्य नहीं होगी। मरीजों से वसूली पर गिरी गाज

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार सख्त रुख अख्तियार किये हैं। लापरवाह व विभाग की छवि धूमिल करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गाजियाबाद स्थित लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों ने पंजीकरण व इलाज के नाम पर पैसे वसूली के गंभीर आरोप लगाये। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपों की जाँच हुई। जाँच के बाद दो कर्मचारियों को सीएचसी से हटा दिया गया। सीएचसी अधीक्षक को चेतावनी दी गई है।


लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण और इलाज के नाम पर कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने गाजियाबाद सीएमओ को जाँच के आदेश दिये। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीएम सक्सेना को मामले की जाँच के आदेश दिये। डॉ. डीएम सक्सेना ने शिकायत की जाँच की। दोषी मिलने पर आईसीटीसी परामर्शदाता बिहारी कुमार ठाकुर को सीएचसी से हटा दिया गया। उन्हें गाजियाबाद के जिला क्षय रोग कार्यालय के डीटीसी सेंटर से संबद्ध करने के निर्देश दिये गये हैं। उधर, स्टाफ नर्स कोमिला सिंह को लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया गया। उन्हें बम्हैटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा कानपुर देहात स्थित सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व्यवस्था, ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को लेकर वीडियो वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ने कानपुर देहात सीएमओ को प्रकरण की जाँच के आदेश दिये हैं। तीन दिन में जाँच पूरी करनी है। मरीजों से वसूली पर गिरी गाज