तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार

174
तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार
तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार

तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, एक घायल। तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार


नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार आज सुबह तिहाड़ जेल से दो लोगों को अस्पताल लाया गया था उनमें से सुनील उर्फ ​​टिल्लू को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य रोहित का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि एक महीने के भीतर तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच गैंगवार/हत्या की ये दूसरी वारदात है।

फिलहाल मिली खबरों की मानें तो जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर 9 में बन्द टिल्लू पर अचानक हमला कर दिया और हमले में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था। आपको बता दें, कि टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था। कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी।

टिल्लू ताजपुरिया पर 11 केस दर्ज हैं, जिसमें 3 केस मर्डर के हैं। वह 2016 से जेल में बंद था, उसे 2016 में सोनीपत पुलिस ने एक मर्डर के आरोप में रोहतक से गिरफ्तार किया था। टिल्लू ताजपुरिया बाहरी दिल्ली के ताजपुर गांव का रहने वाला था। टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था।अदलात में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी। वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है। कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे। मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी। तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार