पंचायत चुनाव में सहभागिता करने वाले पार्टी के विभिन्न जिलों के महामंत्री पद मुक्त

129

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव में सहभागिता करने वाले पार्टी के विभिन्न जिलों के महामंत्रियों को पद मुक्त कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि पार्टी ने निर्णय लिया था कि प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री या उनके परिजन यदि पंचायत चुनाव में सहभागिता करेंगे तो उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देना होगा।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव में सहभागिता करने वाले जिला महामंत्रियों ने अपने-अपने जिले के जिलाध्यक्षों को अपने पद से त्याग पत्र सौंपे थे।

जिन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर स्वीकार कर लिया गया है। श्री पाठक ने बताया कि कानपुर देहात से मलखान सिंह, औरैया से सर्वेश कठेरिया, हमीरपुर से गणेश यादव को जिला महामंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अमेठी से रामकृष्ण भारती, प्रतापगढ़ से अशोक मिश्र, प्रयागराज गंगापार से ईश्वर चन्द्र बिन्द, प्रयागराज यमुनापार से सबिता त्रिपाठी, जौनपुर से डा0 राम सूरत बिन्द व अशोक मौर्य तथा महाराजगंज से ओमप्रकाश पटेल पंचायत चुनाव में सहभागिता के कारण जिला महामंत्री पद से मुक्त किये गये।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चंदौली जिले के पंचायत चुनाव का जिला संयोजक घोषित किया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिह को चंदौली जिले का पंचायत चुनाव जिला संयोजक घोषित किया।

वहीं अयोध्या से अशोक मिश्रा, श्रावस्ती से प्रमोद गुप्ता व रणवीर सिंह तथा रायबरेली से सरोज गौतम को जिला महामंत्री पद से मुक्त किया गया। जबकि सुल्तानपुर से सहसंयोजक पंचायत प्रकोष्ठ कृपाशंकर मिश्र को पंचायत निर्वाचन में सहभागिता के कारण पद से मुक्त किया गया।
श्री पाठक ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ग्राम चैपाल व ग्राम संपर्क अभियान के माध्यम से सतत संपर्क-सतत संवाद करते हुए हर गांव की हर दहलीज तक पहुंच रहे है।