राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमों का निपटारा करायें

84

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सुरेश चन्द्र आर्या के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त के सम्बन्ध में प्री0 ट्रायल बैठक की गयी। बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित मामलों को पक्षकारों की सहमति व सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक पारिवारिक मुकदमों का निपटारा कराने में सहयोग की अपेक्षा की।

उन्होनें कहा कि इसमें पक्षकरों को शीघ्र न्याय मिल जाता है और उनको बेवजह कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ते, इसमें धन और समय की बचत होती है। आपसी सुलह समझौते से पक्षकारों के बीच उत्पन्न मतभेद व विवाद हमेशा के लिये समाप्त हो जाता हैं। बैठक का संयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम दूबे द्वारा किया गया। बैठक में पारिवारिक वादों से सम्बन्धित अधिवक्तागण, मध्यस्थगण आदि उपस्थित रहे।