गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों की विश्व प्रतिष्ठित संस्था-मुख्यमंत्री

180

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 04 जून, 2022 को राष्ट्रपतिके प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की।राष्ट्रपति जी द्वारा आगामी 04 जून को गीता प्रेसके शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित।मुख्यमंत्री ने गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर का निरीक्षण किया।गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व की प्रतिष्ठित संस्था।मुख्यमंत्री ने श्री गोरखनाथ मन्दिर में बैठक कर राष्ट्रपतिके कार्यक्रम की तैयारियों एवं विकास कार्यांे के सम्बन्ध में निर्देश दिए।साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर कियाजाये, पार्किंग के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए।इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सेफ सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ें।सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डायल 112 के वाहन हाई-वे पर नियमित पेट्रोलिंग करें।देवरिया बाईपास सड़क के चौड़ीकरण के सम्बन्ध मंे शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।गोरखपुर महानगर में जर्जर तारों को बदलने एवं भूमिगतकेबिल बिछाने के कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए।मुख्यमंत्री ने बरसात के पूर्व जल निकासी के इंतजामों की समीक्षा की,निर्माणाधीन नालों को पूर्ण कराने एवं सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए।नगर निगम व नगर पंचायतों द्वारा सड़क किनारे सभी नालियों को ढका जाए।जनपद व शहर के सभी प्रवेश द्वारों को कचरा मुक्त रखा जाए।महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय एवंसैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों में और तेजी लायी जाए।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में 04 जून, 2022 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति जी द्वारा आगामी 04 जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व गीता प्रेस प्रबन्धन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति जी इस चित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम के लिए बने ले-ऑउट का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व की प्रतिष्ठित संस्था है। राष्ट्रपति जी का यहां कार्यक्रम भी इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप सम्पन्न होना चाहिए। राष्ट्रपति जी के आगमन एवं उनके कार्यक्रम को लेकर समस्त व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।


मुख्यमंत्री ने श्री गोरखनाथ मन्दिर में बैठक कर राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम की तैयारियों एवं विकास कार्यांे के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर किया जाये। पार्किंग के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। स्ट्रीट वेन्डरों के साथ संवाद स्थापित करते हुये उनकी दुकानों को व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाये। दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाए जाएं। देवरिया बाईपास सड़क के चौड़ीकरण के सम्बन्ध मंे शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए। प्रतिवर्ष कुछ सड़कांे का चौड़ीकरण किया जाये। रोडवेज की बसें सड़क पर अनावश्यक खड़ी न रहें। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। सड़कें सुगम यातायात का माध्यम होनी चाहिए। उन्होंने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सेफ सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ने और सड़क सुरक्षा केदृष्टिगत डायल 112 के वाहनों को हाई-वे पर नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। गोरखपुर महानगर में जर्जर तारों को बदलने एवं भूमिगत केबिल बिछाने के कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बदलाव दिखेगा तो लोग भी विकास के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने बरसात के पूर्व जल निकासी के इंतजामों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन नालों को पूर्ण कराने एवं सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी तैयारी की जाए कि महानगर के मोहल्लों में जल-भराव न होने पाए। उन्होंने नगर निगम व नगर पंचायतों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क किनारे सभी नालियों को ढका जाए तथा जनपद व शहर के सभी प्रवेश द्वारों को भी कचरा मुक्त रखा जाए।मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय एवं सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन दोनों संस्थाओं के निर्माण कार्यों में और तेजी लायी जाए।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।